भागलपुर, अक्टूबर 8 -- आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित एसडीएम सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) ऋतुराज प्रताप सिंह ने की। बैठक में सेक्टर अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, नवगठित चुनाव कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं सभी संबंधित अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारियां दी गईं। एसडीओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है, इसलिए इसकी तैयारी और क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान क...