नई दिल्ली, मई 29 -- क्रिमिनल जस्टिस का चौथा सीजन 'अ फैमिली मैटर' एक बार फिर दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा की दुनिया में ले जाता है, जहां वकील माधव मिश्रा (पंकज त्रिपाठी) एक कॉम्प्लिकेटेड मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते नजर आते हैं। इस बार कहानी डॉक्टर राज नागपाल (मोहम्मद जीशान अय्यूब) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन पर अपनी नर्स रोशनी की हत्या का आरोप लगता है। केस में नया मोड़ तब आता है जब राज की पत्नी अंजू (सुरवीन चावला) भी शक के घेरे में आ जाती हैं, और दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के खिलाफ कोर्ट में खड़े हो जाते हैं।कहानी और निर्देशन इस सीजन की कहानी लव ट्रायंगल, धोखे और फैमिली ड्रामे के इर्द-गिर्द घूमती है। निर्देशक रोहन सिप्पी ने आठ एपिसोड में केस की परतें धीरे-धीरे खोलते हुए दर्शकों को बांधे रखा है। हालांकि, कुछ जगहों पर कहानी का टेम्पो धीमा महसूस ...