देहरादून, अप्रैल 21 -- रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित इंटर स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के बालिका वर्ग में क्रिप्टो स्केर्ट्स वर्ल्ड और बालक वर्ग में दून इंटरनेशनल स्कूल रिवरसाइड कैंपस विजेता रहा। परेड ग्राउंड में सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रदेश के 32 स्कूलों के करीब 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एडजेस्टेबल कैटेगरी बालक वर्ग की विभिन्न श्रेणियों में आरव सिंघल, शौर्य सक्सेना, आदित्य थपलियाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में मानवी, अदा, साक्षी, देवांशी अव्वल रही। क्वाड कैटेगरी बालक वर्ग में ऋदान, ऋषित, गर्वित, अबीर अग्रवाल, युग और दिव्यांश, भव्य ने पहला स्थान प्राप्त किया, बालिका वर्ग में मानवी, हीरत, काश्वी, समृद्धि, निशिता प्रथम रहीं। इनलाइन बालक वर्ग में रुद्राक्ष, रियांश, नमिश, ईशान, ...