नई दिल्ली, अप्रैल 7 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्लोबल टैरिफ वॉर का असर क्रिप्टोकरेंसी बाजार पर दिखा। ट्रंप के टैरिफ की आग में झुलस रहे दुनिया भर के शेयरों बाजारों के बाद अब क्रिप्टो मार्केट पर भी इसकी आंच आ रही है। एशियाई बाजारों के खुलते ही बड़ी बिकवाली हुई, जिसमें बिटकॉइन समेत प्रमुख क्रिप्टो करेंसी में भारी गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केटर से करीब 745 मिलियन डॉलर (लगभग 6,200 करोड़ रुपये) के बुलिश दांव (खरीदारी की स्थिति) बंद हुए, जो लगभग छह हफ्तों में सबसे बड़ी बिकवाली है।बिटकॉइन और एथेरियम में भारी गिरावट ब्लूमबर्ग के मुताबिक सिंगापुर बाजार खुलने पर बिटकॉइन की कीमत 7% गिरकर 77,077 डॉलर (लगभग 64 लाख रुपये) पर पहुंच गई। वहीं, एथेरियम अक्टूबर 2023 के बाद के सबसे निचले स्त...