मेरठ, नवम्बर 14 -- क्रिप्टो ट्रेडिंग में लाखों डॉलर के मुनाफे का लालच देकर साइबर ठगों ने बाउंड्री रोड निवासी एक बिजनेसमैन से 30 लाख की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपनी रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई है। बाउंड्री रोड निवासी अभिषेक अग्रवाल ने बताया कुछ माह पहले उन्होंने फेसबुक पर विज्ञापन देखा था। जिसमें क्रिप्टो ट्रेडिंग में पैसे लगाकर रोजाना डॉलर में मुनाफे की बात कही गई थी। अभिषेक का कहना है कि उन्होंने विज्ञापन में दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। उन्हें बताया गया उन्हें रोजाना ट्रेडिंग करनी होगी, जिसमें 30 परसेंट मुनाफा कंपनी को देकर बाकी रकम वह रोजाना शाम को निकाल सकते हैं। शुरुआत में अभिषेक को तीन दिन का कांट्रेक्ट मिला, जिसमें उन्होंने 200 डालर इन्वेस्ट कर 596 डॉलर का प्रॉफिट बैंक से निकाल लिया। इ...