देहरादून, नवम्बर 28 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। राजपुर थाना क्षेत्र में क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम पर एक विधवा महिला से 22 लाख 60 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने महिला को माय फॉरेक्स अड्डा नाम की कंपनी में निवेश कर प्रतिदिन मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों ने चेक थमा दिए जो बाउंस हो गए। पीड़िता की तहरीर पर राजपुर पुलिस ने कंपनी की संस्थापक, सह-संस्थापक और अकाउंटेंट समेत पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज किया है। आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड निवासी जैबा जबीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मुलाकात फरवरी 2024 में मुनीजा मुश्ताक से हुई थी। मुनीजा ने उन्हें जाखन स्थित माय फॉरेक्स अड्डा कंपनी के जरिए क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश की सलाह दी। शुरुआत में चार लाख रुप...