वाराणसी, मई 6 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर ठगों ने प्रॉपर्टी डीलर को झांसे में लेकर 30 लाख की ठगी कर ली। प्रकरण में पीड़ित की तहरीर पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में नौ नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गाजीपुर के हरमुजपुर (बहरियाबाद) के मूल निवासी और वर्तमान में परमहंस कॉलोनी छोटा लालपुर में रहने वाले गणेश बरनवाल प्रापर्टी से संबंधित काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर के जरिए उनकी बातचीत समीर केशरी नामक व्यक्ति से हुई। समीर ने रूबी क्वॉइन नामक क्रिप्टो करेंसी में निवेश की जानकारी दी और 10 हजार रुपये का ट्रायल निवेश करवाकर मुनाफा दिलाया। इसके बाद समीर ने खुद को कंपनी का बोर्ड मेंबर बताते हुए अपने अन्य साथियों से भी मिलवाया और बड़ी योजना तथा प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी दी। ...