बागपत, अक्टूबर 6 -- क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर दस लाख रुपये से अधिक की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपियों पर पहले भी करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लग चुका है, पीड़ितों ने एसपी से शिकायत करते हुए कर्रवाई की मांग की। ग्राम फतेहपुर निवासी संजय ने बताया कि उनकी बिजली की दुकान पर पड़ोसी गांव के दो भाई अक्सर आते थे, जिनसे पहले से उनकी जान-पहचान थी। आरोप है कि दोनों भाइयों ने 20 फरवरी 2022 को घर पर पहुंचकर एक कंपनी खोलने की बात कही थी। भरोसा दिया था कि कंपनी में एक से डेढ़ साल में रकम दोगुणा हो जाती है। विश्वास करके आरोपितों के बताए अनुसार अलग-अलग तारीख व बैंक खातों में 9,95,000 रुपये जमा कराए। उनके कहने पर कई अन्य लोगों ने भी रुपये जमा कराए। निर्धारित समय बाद रकम दोगुणा नहीं हुई। आरोप है कि रुपयों का तगादा करने पर एक आरोपित ने हत...