नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका इलाके में साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से क्रिप्टो करेंसी में निवेश का झांसा देकर आठ लाख रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पहले उसे विश्वास में लेने के लिए 9,250 रुपये मुनाफे के तौर पर लौटाए, जिसके बाद पीड़ित ने बड़ा निवेश कर दिया। हैरानी की बात यह रही कि बाद में ठगों ने खुद कॉल कर बताया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है और तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया। जानकारी के अनुसार, द्वारका सेक्टर-14 स्थित राधिका अपार्टमेंट निवासी पीड़ित संतोष कुमार चौरसिया ने बताया कि उसे एक अज्ञात नंबर से मैसेज मिला, जिसमें होटल की समीक्षा करने के लिए ऑनलाइन काम देने की पेशकश की गई थी। शुरू में जालसाजों ने उसे समीक्षा करने के बदले 6,850 रुपये दिए। फिर धीरे-धीरे दो हजार और पांच हजार रुपये के छ...