मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। क्रिप्टो करेंसी से मोटी कमाई का झांसा देकर गांवों में छोटे व्यवसायी और दुकानदारों से ठगी का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। इसके लिए क्रिप्टो करेंसी के छद्म एप का इस्तेमाल किया जा रहा है। दुकानदारों को इसमें निवेश करने के लिए फांसने के लिए फर्जी कंपनियों ने गांवों में एजेंट बहाल कर रखे हैं। मुजफ्फरपुर साइबर थाने की पुलिस ने ऐसे एक मामले में वैशाली के कटहरा थाना के बहबलपुर गांव निवासी राजन कुमार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने गांवों में एजेंट के माध्यम से ठगी का रैकेट चलाए जाने का खुलासा किया है। आरोपित खुद भी इस ठगी के नेटवर्क का एजेंट है। डीएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि मनियारी थाना के मोर निस्फ गांव निवासी ललित कुमार साह कच्ची पक्की-केरमा रोड में मुरौल चौक के पास दवा दुकान चलाते है...