लखनऊ, फरवरी 7 -- लखनऊ। चिनहट कोतवाली में क्रिप्टो ट्रेडिंग का झांसा देकर साढ़े पांच लाख रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपी ने निवेश पर दोगुना मुनाफा दिलाने का लालच दिया था। बाराबंकी सुखीपुर निवासी अवधराम की दोस्ती सराही निवासी चंद्रशेखर से थी। चंद्रशेखर ने बताया कि वह अम्बेडकरनगर निवासी संजय और गोविंद के साथ मिल कर क्रिप्टो ट्रेडिंग करता है। जिसमें निवेश से कम वक्त में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। अवधराम ने वन टेक टेक्नोलॉजी में निवेश किया। चिनहट स्थित वन टेक के दफ्तर पहुंचने पर उसे कई कागज दिखाए गए। आरोपितों ने टीआरएक्स के नाम से क्रिप्टो करेंसी लांच की थी। जिसमें अवधराम से साढ़े पांच लाख रुपये लगवाए गए थे। पीड़ित के मुताबिक समय पूरा होने पर मुनाफे की रकम मांगने पर आरोपितों ने गालीगलौज करते हुए भगा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...