गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला गुरुग्राम में सामने आया है, जहां क्रिप्टो करेंसी में ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का झांसा देकर एक व्यक्ति से 80,208 रुपये की ठगी की गई है। इस धोखाधड़ी को लेकर साइबर क्राइम थाना मानेसर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार खेड़की दौला निवासी नियांग मुआनकिम ने बताया कि चार जून 2025 को शाम करीब 5:30 बजे उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपून -6991 नामक प्रोफाइल से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग का एक विज्ञापन देखा। उसमें रुचि दिखाने के बाद, उन्हें एक व्हाट्सएप नंबर संपर्क किया गया। पीड़ित ने बताया कि झांसा देने वाले व्यक्ति ने उन्हें निवेश के लिए प्रेरित किया और शुरुआती तौर पर 4 जून को ही 699 रुपये का भुगतान करने को कहा, ज...