गाज़ियाबाद, अक्टूबर 28 -- गाजियाबाद। साइबर अपराधियों ने क्रिप्टो करेंसी में निवेश के नाम पर संजयनगर सेक्टर-23 में रहने वाले व्यक्ति से पौने 12 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का पता लगने पर पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। संजयनगर सेक्टर-23 में रहने वाले योगेश कुमार राघव का कहना है कि फेसबुक पर 19 अगस्त 2025 को उनका संपर्क कृतिका शर्मा नामक युवती से हुआ। उसने खुद को क्रिप्टो ट्रेडिंग एक्सपर्ट और बेंगलुरु में इंटीरियर डेकोरेशन बिजनेस संचालक बताया। बाद में उसने उनकी मुलाकात अनिश नाम के युवक से कराई, जिसने खुद को एक क्रिप्टो कंपनी का सीनियर अकाउंट मैनेजर बताया। आरोप है कि अनिश ने पहले कमाई का लालच देकर उनसे एक ट्रेडिंग ऐप पर खाता खुलवाय...