नई दिल्ली, जुलाई 3 -- - पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। करोल बाग इलाके में कारोबारी को क्रिप्टो करेंसी दिलाने के नाम पर 57 लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फरार एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में पंजाब के अबोहर निवासी प्रवीन कुमार, पंजाब के जालंधर निवासी नितिन शर्मा व राकेश कुमार दत्ता, नोएडा निवासी अजय चौधरी, हरियाणा के पानीपत निवासी अनमोल शामिल हैं। फरार आरोपी का नाम शिवम है। पुलिस ने दबोचे गए आरोपियों के पास से ठगे गए 57 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा पुलिस ने इनसे एक फॉर्च्यूनर कार, दो स्कूटी व कुछ अन्य सामान भी बरामद किए हैं। मध्य जिले के डीसीपी निधिन वाल्सन ने बताया कि 30 जून को करोल बाग थाने में 57 लाख रुपये की ठगी की श...