गोंडा, अगस्त 12 -- गोण्डा, संवाददाता। जिले में क्रिप्टो करेंसी के चक्कर में 36 लाख रुपए गंवा देने का एक मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर अपराध शाखा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। मामला नगर कोतवाली से जुड़ा हुआ है। क्षेत्र के इमिलिया गुरुदयाल निवासी शक्ति प्रताप जौहरी पुत्र भानु चन्द जौहरी का आरोप है कि फेसबुक एकाउंट पर कुछ दिन पूर्व अदिति शर्मा नाम की लड़की का फ्रेण्ड रिक्वेस्ट आया जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ दिन सामान्य बातें होने के बाद अदिति शर्मा ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से धन लाभ अर्जित कर...