अलीगढ़, नवम्बर 3 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर के एक व्यक्ति से क्रिप्टो करंसी खरीदने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी हो गई। मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। गंभीरपुरा निवासी प्रतीक वार्ष्णेय के अनुसार संगम मैट्रीमोनियल प्लेटफॉर्म से उनकी मुलाकात गीतांजलि से हुई। बातचीत के बाद उसने प्रतीक का भरोसा जीत लिया। इसी बीच उसने बिटबैंक नामक ऑनलाइन क्रिप्टो करंसी प्लेटफॉर्म के बारे में बताया। कहा कि यह प्लेटफॉर्म वैध है और अच्छा मुनाफा देगा। इसके बाद आठ सितंबर से दो अक्टूबर तक उन्होंने अपने बैंक ऑफ अमेरिका के खाते से कई बार लेनदेन किया और यूएसडीटी खरीदी। फिर यूएसडीटी को बिटबैंक के वॉलेट में ट्रांसफर किया। जब रुपये निकालने चाहे तो कहा गया कि उन्हें लाभ पर 30 प्रतिशत कर देना होगा, तभी रुपये निकल सकेंगे। इसके बाद उन्होंने खात...