कानपुर, दिसम्बर 21 -- एलन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में चल रही दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का रविवार को समापन हुआ। इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), मशीन लर्निंग (एमएल) और क्रिप्टोलॉजी के समन्वय से होने वाले नए अनुसंधान व नवाचार पर मंथन किया। विशेषज्ञों ने कहा कि एआई और एमएल तकनीक की मदद से नए अनुसंधान और नवाचार अत्यधिक प्रभावी हो रहे हैं लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए क्रिप्टोलॉजी तकनीक आवश्यक है। नए अनुसंधान में क्रिप्टोलॉजी तकनीक के उपयोग को बढ़ावा देने की जरूरत है। रूमा स्थित एलन हाउस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में चल रही कांफ्रेंस के दूसरे व अंतिम दिन आईआईटी कानपुर के प्रो. सौमित्र कुमार सानध्या ने सुरक्षा एवं आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने साइबर सुरक्षा को लेकर चल रहे नए अनुसंधान व नव...