रांची, अप्रैल 26 -- रांची। चुटिया की रहने वाले प्रियंका कुमारी से साइबर ठगों ने क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा देकर उनसे 31 हजार रुपए की ठगी कर ली। प्रियंका के बयान पर साइबर थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रियंका ने पुलिस को बताया कि 11 मार्च को टेलीग्राम में उन्हें एक संदेश मिला। इसमें कहा गया था कि क्रिप्टो करेंसी में छह हजार निवेश करने पर उन्हें साढ़े आठ हजार रुपए मिलेगा। जब वह छह हजार निवेश की और पैसा मांग तो उनसे कहा गया कि राशि लेने के लिए उन्हें 25 हजार और निवेश करना होगा। इसके बाद वह 25 हजार रुपए निवेश की। बाद में अधिक राशि की डिमांड की गई। उन्हें समझ आ गया कि वह ठगी की शिकार हो गई है। इसके बाद वह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...