मुरादाबाद, फरवरी 11 -- क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिताएं प्री नर्सरी से कक्षा दो तक के छात्र-छात्राओं के बीच हुईं। कार्यकम में नन्हे खिलाड़ियों का उत्साह देखने लायक था। कार्यकम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने गुब्बारे छोड़कर किया। इस दौरान नर्सरी एवं प्रेप के बच्चों ने टैप एंड क्लैप ड्रिल तथा कक्षा एक और दो के बच्चों ने ट्रेन ड्रिल के साथ कक्षा एक एवं दो के बच्चों नृत्य के साथ भी सभी का स्वागत किया। प्रतियोगिता में नन्हे खिलाड़ियों के माता-पिता भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रतियोगिता में नर्सरी के लिए टच द ट्रैफिक लाइट रेस प्रेप के बच्चों के लिए आइसक्रीम कोन रेस, कक्षा एक के लिए ड्रेसप रिले रेस और कक्षा दो के लिए हुला-हूप रेस करवाई गई। इसमें बच्चों ने उत्साह क...