मुरादाबाद, फरवरी 14 -- क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डॉ. अनुज अग्रवाल और प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने समस्त खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सार्टिफिकेट देकर सम्मानित किया, जिसमें ओवरऑल विजेता क्रिप्टन पब्लिक स्कूल रहा। प्रतियोगिता एडजस्टेबल, क्वैड्स व इनलाइन तीन श्रेणियों में आयोजित की गई, जिसमें लगभग 15 विद्यालयों के सौ खिलाड़ियों ने चार वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग में 200 से 700 मीटर तक की दूरी को अपने स्केट्स कौशल के माध्यम से पूरा किया। इस तरह तीनों श्रेणियों के प्रतिभागियों ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर अपनी जीत हासिल की, जिसमें क्रिप्टन पब्लिक ने समग्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्र...