मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- मुरादाबाद। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति अभियान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दोनों नेताओं की विरासत को नमन करने के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त बनाने का संदेश देना था। इस दौरान समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प भी लिया गया। शुभारंभ मनोज कुमार, धवल दीक्षित, डॉ. भास्कर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सीबी जदली ने किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य संगीता सिन्हा, मनिंदर कौर, शिखा विद्यार्थी, पूजा, पूजा त्यागी, निशा चौहान, अंकित माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...