पलामू, नवम्बर 23 -- मेदिनीनगर। चियांकी स्थित एलाइट पब्लिक स्कूल में रविवार को क्रिटिकल एवं क्रिएटिव थिंकिंग विषयक प्रशिक्षक कार्यक्रम किया गया। इसका उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण-पद्धतियों से परिचित कराना तथा विद्यार्थियों में तार्किक एवं सृजनात्मक सोच विकसित करना था। स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष डॉ आरपी सिन्हा, निदेशक बीके द्विवेदी, प्राचार्य वररुचि राकेश तथा साधनसेवी चौबे राकेश कुमार राधाकांत ने विशेष मार्गदर्शन किया। स्कूली बच्चों के स्वागत गीत तथा नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विशेषज्ञों ने गतिविधियों, समूह-चर्चा और उदाहरणों से आलोचनात्मक एवं सृजनात्मक चिंतन के महत्व को बताया व इन कौशलों से विद्यार्थी समस्याओं का बेहतर समाधान निकालने व सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने को प्रेरित किया। प्रभाकर वर्मा, नितेश कुमार, अभिषेक कुमार, ...