धनबाद, सितम्बर 20 -- धनबाद आईआईटी धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा व उपनिदेशक प्रो. धीरज कुमार ने हैदराबाद में आयोजित क्रिटिकल मिनरल मिशन सेमिनार में हिस्सा लिया है। सेमिनार में देशभर में बनाए गए सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के निदेशक व सीईओ ने हिस्सा लिया। सेमिनार में खनिज क्षेत्र में आत्मनिर्भरता, निवेश आकर्षण और तकनीकी उन्नति की आवश्यकता पर जोर दिया गया। केन्द्र सरकार ने आईआईटी धनबाद समेत देश के चार आईआईटी व तीन अनुसंधान संस्थान को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया है। सभी सेंटर को आवश्यक निर्देश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...