नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय नौसेना में शामिल हुए युद्धपोत आईएनएस उदयगिरि और आईएनएस हिमगिरि में क्रिटिकल-ग्रेड स्टील का इस्तेमाल किया गया है। इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बताया कि उन्होंने दोनों युद्धपोतों के निर्माण के लिए लगभग आठ हजार टन क्रिटिकल-ग्रेड स्टील की आपूर्ति की। यह रक्षा क्षेत्र में कंपनी की अहम भूमिका और साझेदारी को दर्शाता है। कंपनी ने अपने बोकारो, भिलाई और राउरकेला स्टील प्लांट्स से हॉट-रोल्ड शीट और प्लेट्स तैयार की और उन्हें मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड तथा गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड को उपलब्ध कराया। इनका उपयोग आईएनएस उदयगिरि और हिमगिरि के निर्माण में किया गया। जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों में रक्षा क्षे...