सहारनपुर, नवम्बर 14 -- सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिले में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। एसएसपी आशीष तिवारी ने क्रिटिकल कॉरिडोर पर विशेष रोड सेफ्टी टीमों का गठन किया है, जो चौबीसों घंटे सक्रिय रहकर सड़क सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाएंगी। यह पहल पुलिस मुख्यालय के निर्देश और यातायात माह के तहत की गई है। प्रत्येक टीम में एक निरीक्षक और चार आरक्षी या फिर दो निरीक्षक और आठ आरक्षी तैनात किए गए हैं। टीमों का मुख्य काम लगातार पेट्रोलिंग करना, ब्लैक स्पॉट्स पर नजर रखना, ओवरस्पीड और ओवरलोडिंग पर कार्रवाई करना तथा दुर्घटना होने पर तत्काल राहत उपलब्ध कराना है। एसएसपी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसके लिए जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। इसके साथ ही जिले में पुलिसिंग का आधुनिक मॉडल स्पेशलाइजेशन भी तेज़ी से ...