कानपुर, दिसम्बर 11 -- कानपुर। पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल ने गुरुवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, डीसीपी ट्रैफिक के साथ क्रिटिकल कॉरिडोर टीम के कार्यों की समीक्षा की। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि क्रिटिकल कॉरिडोर की टीम रोज ब्लैक स्पॉट और हादसा स्थलों की पेट्रोलिंग करे। हादसों की वजह जाने। संबंधित विभागों से समन्वय बना उन्हें दूर कराए। इसके साथ ही जागरूकता और पेट्रोलिंग के कार्यों की रोज समीक्षा की जाए। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि क्रिटिकल कॉरिडोर की टीम 18 थाना क्षेत्रों में बनी है। इससे नवंबर महीने में पिछले साल की तुलना में सड़क हादसों और मौतों में करीब 26 फीसदी की कमी आई है। टीम को निर्देशित भी किया गया है। उधर, एडीसीपी ट्रैफिक राजेश पांडेय ने सामूहिक विवाह डायवर्जन प्वाइंटों पर टीआई मध्य क्...