बाराबंकी, नवम्बर 26 -- बाराबंकी। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से गठित क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों की समीक्षा बैठक बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने जनपद में सड़क हादसों में होने वाली मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए शुरू किए गए ज़ीरो फेटैलिटी डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का लक्ष्य सड़क सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाते हुए दुर्घटनाओं को न्यूनतम स्तर तक लाना है। समीक्षा बैठक के दौरान जनपद में गठित 10 क्रिटिकल कॉरिडोर टीमों के कार्यों का विस्तार से मूल्यांकन किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। पुलिस अधीक्षक ने टीमों को मौके पर तुरंत प्रतिक्रिया, निरंतर पेट्रोलिंग, दुर्घटना-प्रवण क्षेत्रों पर वैज्ञानिक विश्...