फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। सड़क हादसों में घायलों को तत्काल उपचार मुहैया कराने के लिए पुलिस टीम गठित हुई। हाईवे से अवैध कट को हटाने और एंबूलेंस की सक्रियता बढ़ाने के लिए एनएचएआई को निर्देशित किया। कानून व्यवस्था समेत अपराध नियंत्रण के लिए डीएम रविन्द्र सिंह, एसपी अनूप सिंह ने दस बिंदुओ पर चर्चा कर संबंधित को निर्देशित किया। कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई। सड़क हादसों पर लगाम, घायलों को तत्काल उपचार के साथ संवेदनशील मार्ग में होने वाली मौत के ग्राफ को कम करने के लिए जीरो फैटिलिटी को प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। डीएम ने बताया कि दुर्घटनाओं में घायल को एक घंटे में उपचार दिलाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग की ओर से 11 थानों में पांच सदस्यीय 12 क्रिटिकल कॉरिडोर टीम का गठन किया गया है। राष्ट्रीय राजमार्गो के किन...