गोरखपुर, जनवरी 2 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। परिवहन आयुक्त के आदेश के अनुपालन में एक जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित पर्यटन भवन में हुआ। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन पूरे माह विशेष रूप से छह क्रिटिकल कॉरिडोर और दस ब्लैक स्पॉट पर अभियान चलाया जाएगा, जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक रहती है। मुख्य अतिथि गोरखपुर ग्रामीण विधायक बिपिन सिंह और पिपराइच विधायक महेन्द्र पाल सिंह रहे। डीएम दीपक मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित प्रशासन, परिवहन और यातायात विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने आमजन से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। कहा कि हेलमेट, सीट बेल्ट और गति नियंत्रण ज...