महाराजगंज, सितम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। क्रिटिकल केयर हास्पिटल में इलाज कराने के बाद मरीज व तीमारदार औषधिय पौधे के गुणों के जानकारी ले सकेंगे। इसके लिए असपताल परिसर में औषाधीय पौधे लगेंगे। डीएम के निर्देश पर जिला उद्यान विभाग दो दर्जन से अधिक पौध रोपण करेगा। पौधों की देखभाल अस्पताल प्रबंधन करेगा। जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल बना है। अस्पताल और क्रिटिकल केयर हास्पिटल के बीच करीब 20 डिसमिल जमीन खाली है। डीएम ने उद्यान विभाग को इन खाली जगह में औषधीय पौधे लगाने का निर्देश दिया है। डीएम का निर्देश मिलते ही उद्यान विभाग हरकत में आ गया है। औषधीय पौधों का रोपण करने के लिए जगह चिह्नित करने के साथ गड्ढ़ा खोदवाने का कार्य शुरू कर दिया है। एक सप्ताह में विभाग करीब दो दर्जन से अधिक औषधीय पौध रोपण करेगा। पौधरोपण क...