महाराजगंज, मई 12 -- महराजगंज, हिटी। क्रिटिकल केयर हास्पिटल को शुरू करने की कोशिश तेज हो गई है। जिला प्रशासन के सख्ती पर कार्यदायी संस्था हरकत में आ गई है। भवन निर्माण पूरा करने के साथ ही बिजली आपूर्ति के लिए अलग ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य तेज कर दिया है। बहुत जल्द बीमारी से गंभीर मरीजों को इलाज मिलना शुरू हो जाएगा। बीमारी से गंभीर मरीजों को त्वरित व बेहतर इलाज देने के लिए जिला अस्पताल परिसर में 50 बेड का क्रिटिकल केयर हास्पिटल भवन निर्माण कार्य अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। तीन मंजिला इस हास्पिटल में ग्राउंड फ्लोर पर बीमाारी से गंभीर नवजातों के लिए आईसीयू, प्रथम तल पर बुजुर्गों और द्वितीय तल पर बीमारी से गंभीर युवा पीड़ितों को त्वरित और बेहतर इलाज की सुविधा होगी। इन तीनों फ्लोर पर संचालित आईसीयू में हाईटेक इलाज उपकरण लगेंगे। डॉक्टरों ...