आगरा, अप्रैल 24 -- कमिश्नर अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह ने गुरुवार को यहां डीएम मेधा रूपम के साथ विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में पचास बैड की क्रिटिकल केयर यूनिट निर्माण में देरी पर कड़ी नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था के लोगों से सख्त लहजे में कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कासगंज शहर के प्रभुपार्क के जीर्णोद्धार और पार्क में ओपेन जिम बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने इस दौरान सोरों में आसरा योजना से बने आवासीय भवनों का भी जायजा लिया। कमिश्नर संगीता सिंह ने जिला संयुक्त चिकित्सालय परिसर में निर्माणाधीन 50 बैड क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया। कहा कि इस परियोजनाओं के लिए जून 2025 तक का समय था, जो कि अभी एक वर्ष तक पूरा होता नहीं दिख रहा है। नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के लिए सं...