रामपुर, सितम्बर 21 -- यूपी सिडको के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री वाईपी सिंह ने शनिवार को पहाड़ी गेट पर 18.30 करोड़ रुपये से बन रही 50 शैय्या क्रिटिकल केयर यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों के संबंध में सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में निर्माणाधीन सभी कार्यों को मानक के अनुरूप, ससमय व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें और कार्य पूर्ण होने के साथ ही संबंधित विभाग को भवन हस्तगत करने की कार्रवाई भी यथाशीघ्र पूर्ण कर ली जाए। पहाड़ी गेट स्थित क्रिटिकल केयर यूनिट के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ले-आउट, लैबोट्ररी, वॉशरूम, विंडो सहित विभिन्न कक्षों का जायजा लिया। उन्होंने मजदूरों द्वारा ड्रेस कोड न पहनने तथा ठेकेदार द्वारा पीएफ ए...