बस्ती, सितम्बर 18 -- बस्ती, निज संवाददाता। महर्षि वशिष्ठ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत बन रहे 50 शैय्या वाले क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण में कमी उजागर हुई है। यह कमी सीडीओ सार्थक अग्रवाल ने जांच में पकड़ी गई है। उन्होंने निर्माण एजेन्सी से स्पष्टीकरण मांगा है। निर्माण एजेन्सी के तौर पर राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड काम करा रहा है। मेडिकल कॉलेज में बन रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक का सीडीओ ने निरीक्षण किया। यह ब्लॉक 1852.44 लाख रुपये की लागत से बन रहा है। जिसे शासन ने 24 जनवरी 2024 को स्वीकृत किया था। अब तक इस परियोजना पर 1646.88 लाख अवमुक्त हो चुका है। इसके सापेक्ष 903.52 लाख रुपये खर्च किया जा चुका है। इस परियोजना को 30 नवंबर 2025 तक पूरा किया जाना था। निरीक्षण के दौरान पत...