गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- परियोजना का हाल - कार्यदायी संस्था ने मार्च 2026 तक कार्य पूरा करने का भरोसा दिया - सितंबर 2024 तक क्रिटिकल केयर यूनिट का कार्य पूरा होना था गाजियाबाद, संवाददाता। एमएमजी परिसर में बन रहे क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण पूरा होने में अभी समय लगेगा। कार्यदायी संस्था ने मार्च 2026 तक निर्माण पूरा करने का भरोसा दिया है। समय सीमा लगातार बढ़ने से मरीजों को बेहतर आपात चिकित्सा सुविधाएं मिलने में देरी हो रही है। 100 बेड के (गहन देखभाल केंद्र) क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण 15 मार्च 2024 को शुरू हुआ था। बिल्डिंग को तैयार करने की डेडलाइन 14 सितंबर 2025 तक थी। लेकिन अभी तक बिल्डिंग पर प्लास्टर, अंदर के कमरे, फर्श, बिजली और फिनिशिंग का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया है। आठ हजार वर्ग मीटर जमीन पर 34.97 करोड़ की लागत से बिल्डिंग का ...