लखनऊ, नवम्बर 5 -- हादसों की वजह पता कर पूरी रिपोर्ट सड़क सुरक्षा समिति को दी जाएगी 20 जिलों में क्रिटिकल कारीडोर 10 से 60 किमी तक फैला हुआ डीजीपी ने सड़क हादसों को रोकने के लिए तैयार की कार्ययोजना लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए 233 थानों में बनी क्रिटिकल कारीडोर टीम में एक सब इंस्पेक्टर और चार सिपाही तैनात किए गए हैं। ये टीम सड़क हादसा होने पर कारणों और उपाय को लेकर पूरी जांच करेगी। फिर हर महीने एक रिपोर्ट तैयार कर सड़क सुरक्षा समिति को सौंपेगी ताकि सड़क हादसे कम करने के लिए सुधार किये जा सके। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बताया कि चिन्हित दुर्घटना बाहुल्य इलाकों में दो महीने में हुए हादसों की रिपोर्ट तैयार कराई गई थी। इसमें हॉट स्पॉट चिन्हित करने के साथ ही रोड इंजीनियरिंग, सड़क पर अवरोध, दृश्यता, जनशक्ति,...