पिथौरागढ़, नवम्बर 12 -- मुनस्यारी। जोहार क्लब के ओर से आयोजित सिद्धार्थ टोलिया मैमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच नानासेम और गंगोलीहाट के बीच खेला गया। मैच में गंगोलीहाट के दिशांत ने 83 रन बनाये। उन्होंने कुल 15 ओवर में 196 रन बनाए। मैच में नानासेम की टीम विजयी रही। मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वाइस चेयरमैन गर्वनिंग काउंसलिंग उत्तराखंड उमेश जोशी रहे। उन्होंने विजेता व उप विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मैच में निर्णायक अनिल पंवार व ईश्वर भाकुनी रहे। यहां प्रायोजक जसवंत टोलिया, अनीता टोलिया, नम्रता, जोहार क्लब अध्यक्ष केदार मर्तोलिया, क्रिकेट कोच राजेन्द्र गुर्रो, नेहा मेहता, जितेन्द्र जेष्ठा, महेश रावत, कैलाश कोरंगा मौजूद रहे। मैच का आंखों देखा हाल दीपक पंवार, दीवान जेष्ठा ने सुनाया। ...