रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस विभाग ने कड़े इंतजाम शुरू कर दिए हैं। इसके लिए धुर्वा स्थित जेएससीए स्टेडियम और इसके आसपास के इलाके में 1500 जवान लोगों की पल-पल की गतिविधि पर नजर रखेंगे। अभेद्य सुरक्षा कवच के लिए आईआरबी, रैप, जिला पुलिस के अलावा महिला पुलिस बल को चप्पे-चप्पे पर सख्ती से अपनी जिम्मेदारी को निभाने को कहा गया है। इसके अलावा तीन आईपीएस, आधा दर्जन डीएसपी व एक दर्जन से ज्यादा थानेदारों को अलग से तैनात करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा अग्निशमन दस्ता और वाटर कैनन की टीम भी स्टेडियम के बाहर और अंदर मुस्तैद रहेगी। सुरक्षा को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक (...