प्रयागराज, अक्टूबर 2 -- सावित्री देवी क्लब ने किशोरी लाल क्लब को दूसरे मैच में दो विकेट से हराकर तीन मैचों की अंडर-14 क्रिकेट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। पहला मैच किशोरी लाल क्लब ने जीता था। किशोरी लाल पीजी कॉलेज नैनी मैदान पर बुधवार को किशोरी लाल क्लब ने 168 रन (युवराज 21, रुद्र राज 18, शिवराज 15, हर्षित सिंह 3/21, निष्कर्ष कुशवाहा 3/28, रुद्र यादव 2/21) बनाए। जवाब में सावित्री देवी क्लब ने आठ विकेट पर 172 रन (निष्कर्ष कुशवाहा 73 नाबाद, उत्कर्ष पाल व आनंद निषाद 18-18, रजत चौरसिया 12, युवराज सिंह 2/19, आरुष सिंह, अंश, रुद्राक्ष सिंह व आदित्य एक-एक) विकेट बना लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...