भभुआ, अक्टूबर 5 -- बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों के खिलाड़ियों का किया गया चयन (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के कचहरी पथ में स्थित कार्यालय में रविवार को कैमूर जिला क्रिकेट संघ की सामान्य बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फबबलू ने की। बैठक में क्रिकेट संघ के वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। इस दौरान टूर्नामेंट समिति, अनुशासनात्मक समिति, चयनित समिति, मीडिया समिति का गठन और क्लब प्रतिनिधि तथा प्लेयर प्रतिनिधि का चयन किया गया। इसमें रवि वर्मा पुसौली, योगेंद्र यादव चांद, श्याम सुंदर जायसवाल मोहानियां, मनीष कुमार मोहानियां एवं रवि कुमार सिंह भभुआ शामिल हैं। संघ की अनुशासनात्मक समिति में आनंद कुमार सिंह उर्फ मन्नू सिंह चैनपुर, अजित कुमार सिंह उर्फ बनारसी सिंह एवं अमितेश प्रताप सिंह का चयन किया गया। जबकि चयन समिति में ...