धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद। बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) धनबाद व बोकारो के कॉलेजों के छात्र-छात्राएं कई इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। यही कारण है कि कई प्रतियोगिताओं का न तो आयोजन हो पा रहा है और न ही कॉलेज व विश्वविद्यालय की टीम बन पा रही है। चास कॉलेज चास व बीएस सिटी कॉलेज बोकारो की मेजबानी में मंगलवार को इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट व इंटर कॉलेज बॉस्केटबॉल का आयोजन होना था। दोनों प्रतियोगिताओं के लिए कॉलेजों की टीम तैयार नहीं हो पाई। न्यूनतम तीन टीमों के हिस्सा नहीं लेने के कारण इंटर कॉलेज क्रिकेट व बॉस्केटबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो पाया। इंटर कॉलेज टूर्नामेंट नहीं होने के कारण अब क्रिकेट व बॉस्केटबॉल की विश्वविद्यालय टीम भी तैयार नहीं हो पाएगी। वहीं जानकारों का कहना है कि एआ...