मधुबनी, अप्रैल 25 -- झंझारपुर,निज प्रतिनिधि। खेलो इंडिया के तहत प्रखंड में मॉडल एस्टीमेट के तहत खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। यह खेल मैदान अधिकांश स्कूलों में पहले से बने हुए समतल खेल मैदान में ही बनाए जा रहे हैं। इसके नए तरीके से बनने के बाद क्रिकेट खेलने वाले और फुटबॉल खेलने वाले स्कूली छात्र, ग्रामीण युवक में नाराजगी बढ़ती गई। हिंदुस्तान ने.... खेल मैदान के साथ खेल.... नाम से बीते 7 दिनों से लोगों की शिकायतों पर एक मुहिम चलाई और क्रिकेट प्रेमियों के कठिनाइयों से शासन प्रशासन को भी अवगत कराया। आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से क्रिकेट पिच को बिना क्षति पहुचाये, बिना डिस्टर्ब किये खेल मैदान विकसित करने, बैडमिंटन कोर्ट बनाने, बास्केटबॉल कोर्ट बनाने, रनिंग ट्रैक बनाने और बैडमिंटन कोर्ट बनाने का निर्देश आ गया है। डीडीसी दीपेश कुमार ...