औरैया, दिसम्बर 8 -- कस्बे के एक्सिस पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। अंतिम दिन क्रिकेट टूर्नामेंट और खो-खो प्रतियोगिता का रोमांच देखने को मिला। छात्रों ने उत्साह और जोश के साथ प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य गुरमीत सिंह ने टॉस उछालकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल न सिर्फ मनोरंजन का माध्यम हैं, बल्कि यह बच्चों में अनुशासन, टीम वर्क और सौहार्द की भावना को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए नियमित रूप से खेल-कूद में हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। क्रिकेट टूर्नामेंट में जूनियर वर्ग के यमुना हाउस ने तीन मैचों की सीरीज़ से जीतकर खिताब अपने नाम किया। वहीं सीनियर वर्ग में गंगा हाउस पूरी सीरीज़ 3-0 से जीतकर ...