जहानाबाद, मार्च 24 -- काको, निज संवाददाता। पटना-गया मुख्य मार्ग पर सोमवार की शाम ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया। यह हंगामा और विरोध मई गांव के एक युवक की पिटाई के खिलाफ था, जिसे डीहुरी गांव के लोगों ने कथित तौर पर पीटकर घायल कर दिया था। ग्रामीणों के अनुसार, करीब एक हफ्ते पहले क्रिकेट खेल के दौरान डीहुरी और मई गांव के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। इस झड़प में डीहुरी गांव का एक लड़का घायल हो गया था। इसी विवाद को लेकर सोमवार को डीहुरी गांव के कुछ लोगों ने मई गांव के एक लड़के पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के विरोध में आक्रोशित मई गांव के लोगों ने पटना-गया मुख्य मार्ग को घंटों तक जाम कर दिया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जिससे यात्रियों को भारी प...