नई दिल्ली, जून 1 -- 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में एक्टर शफी इनामदार को देखा होगा। शफी या तो हीरो के दोस्त के किरदार में नजर आते थे या कोई साइड किरदार निभाते दिखते थे। आमतौर पर ऐसे किरदारों को ज्यादा पहचान मिलती नहीं है। लेकिन शफी ने अपनी एक्टिंग और सुंदर कद-काठी की वजह से वो पहचान हासिल की। शफी ने कई शानदार फिल्मों में यादगार किरदार निभाए। उनकी पहली फिल्म विजेता थी इसके बाद वो टीवी के कई प्रोग्राम में नजर आए। ऐसा कहा जाता है कि शफी उस समय के सुपरस्टार राजेश खन्ना के करीबी थे। दोनों ने एकाध फिल्मों में साथ कामा भी किया। करियर ठीक चल रहा था फिर एक क्रिकेट मैच में भारत को हारता देख एक्टर सदमा बर्दाश नहीं कर पाए और हार्ट अटैक से निधन हो गया।क्रिकेट मैच हारने के बाद आया हार्ट अटैक शफी क्रिकेट प्रेमी थी। उन्हें क्रिकेट से कुछ इस तरह का लगाव...