अमरोहा, जून 24 -- समाजसेवी एवं पेशे से चिकित्सक नरेश कुमार के पुत्र प्रियांशु प्रताप का लीजेंड्स लीग टी-10 क्रिकेट में चयन होने पर सोमवार को अखिल भारतीय आंबेडकर युवक संघ पदाधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर स्वागत किया। प्रियांशु को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। संघ अध्यक्ष रामवीर सिंह ने कहा कि प्रियांशु ने शहर व परिवार का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि से निश्चित रूप से क्रिकेट के क्षेत्र में नवयुवकों को प्रेरणा मिलेगी। इस दौरान नवाब सैफी, मयंक प्रताप, ऋषिपाल सिंह, काले सिंह, हरपाल सिंह, जीतू, नन्हें सिंह, करनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...