झांसी, नवम्बर 5 -- खेल के मैदान में बालिंग कर रहे युवक पानी पीने के बाद मौत हो गई। इस घटना से हर कोई स्तब्ध है। क्रिकेट खेलने के दौरान एलआईसी कर्मचारी की मौत को पृथम दृष्टया हार्ट अटैक माना जा रहा है। घटना सुबह जीआईसी मैदान पर हुई। थाना सीपरी बाजार इलाके के नालगंज निवासी 25 वर्षीय रविंद्र अपने साथियों के साथ जीआईसी के मैदान में सुबह करीब 8 बजे क्रिकेट खेल रहा था। साथी खिलाड़ी अभिषेक ने बताया कि जीआईसी ग्राउंड में मैच चल रहा था। बॉलिंग करने के दौरान रविंद्र की अचानक तबीयत बिगड़ी। वह गेंद फेंक कर वहीं लेट गया। मौके पर पहुंचे साथी खिलाड़ियों ने कुछ राहत देने का प्रयास किया मगर रहता नहीं मिली। कुछ ही देर में एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पिता स्वामी प्रसाद ने बताया कि रविंद्र राज सुबह अन्य दिनों की अपेक्षा ज...