मधुबनी, जून 23 -- पंडौल,एक संवाददाता। पंडौल हाई स्कूल मैदान में सोमवार की दोपहर हाजी खखन शाह 84 कप क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में दो गुटों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी हुई। आधा दर्जन लोग घायल हो गये। उपद्रवियों ने सकरी पंडौल मुख्य रोड पर जमकर उत्पात मचाया। पत्थरबाजी एवं मारपीट के दौरान 15 मिनट से अधिक देर तक हाई स्कूल चौक पर अफरातफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलते ही पंडौल थानाअध्यक्ष मो नदीम तथा डायल 112 की टीम दलबल के साथ पहुंची। इसके बाद मामूली बल प्रयोग के बाद भीड़ को तितर-वितर किया गया। मारपीट कर रहे खिलाड़ियों एवं दर्शकों को खदेड़ कर भगाया गया। पुलिस के अनुसार सोमवार को पचही एवं मकसूद के बीच सेमी फाइनल मैच हो रहा था। किसी कारणवश आयोजक के द्वारा उक्त मैच को रद्द कर दिया गया। आयोजक मैदान से लौट गए। जबकी खिलाड़ी एवं दोनों टीम के समर्थक आपस म...