अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। क्रिकेट मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया। कुछ लोगों ने पालिकाकर्मी के 13 वर्षीय भांजे को बेरहमी से मापीट कर घायल कर दिया। जातिसूचक गालियों से अपमानित भी किया। पालिकाकर्मी की तहरीर पर मंगलवार को मामले में चार नामजद समेत चार-पांच अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शहर के मोहल्ला कुरैशी में पालिकाकर्मी रजनेश कुमार का परिवार रहता है। सोमवार सुबह करीब 11 बजे उनका भांजा दक्ष वासुदेव तीर्थ स्थल के पीछे फ्रेंड्स कॉलोनी में क्रिकेट मैच खेलने गया था। आरोप है मैच खेलने के दौरान झगड़े में मोहल्ला शिवद्वारा के रहने वाले फैज आलम, गामा, अरमान व अयान ने अपने चार-पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसे घेर लिया। आरोपियों ने दक्ष की बेरहमी से पिटाई की, हमले में गंभीर घायल होने के कारण वह बेहोश होकर जमीन प...