भभुआ, अप्रैल 19 -- बीसीए रणधीर वर्मा को अंडर- 19 के बेस्ट खिलाड़ी हिमांशु सम्मानित आज औरंगाबाद डीसीए व रोहतास डीसीए के बीच खेला जाएगा मैच भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में कैमूर जिला क्रिकेट संघ ने शनिवार को जगजीवन स्टेडियम में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर- 19 शाहाबाद जोन का मैच कराया। रोहतास जिला क्रिकेट संघ व बक्सर जिला क्रिकेट संघ के बीच मैच खेला गया। रोहतास ने बक्सर को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हरा दिया। बक्सर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी शुरू की। बक्सर ने निर्धारित 50 ओवर के मैच में 42.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 179 रन बनाई। बक्सर डीसीए की ओर से अमितोष ठाकुर ने 95 गेंद 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आशीष पांडेय ने 64 गेंद 27 रन, अक्षय मिश्रा 25 गेंद 18 रन और रवि कुमार 14, विवेक 11 व सुमित ने 10 रन बनाए। रोहतास ...